India Ground Report

South Salmara: हाटशिंगिमारी के कालो नदी से बरामद अज्ञात शव

दक्षिण सालमारा :(South Salmara) हाटशिंगिमारी के टेबुलपारा में कालो नदी (Kalo river) से आज एक अज्ञात शव बरामद किया गया। मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई। नदी में तेज लहरें उठ रही हैं।

शव को स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने कालापानी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version