दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के कैनिंग के गोपालपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अकचर मंडल को बुधवार रात एक ऑडियो संदेश के माध्यम से हत्या की धमकी मिली है। ऑडियो संदेश के साथ तृणमूल नेता को एक बंदूक की तस्वीर भी भेजी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी मिलने पर पंचायत प्रधान घबरा गए और उन्होंने कैनिंग पश्चिम के विधायक परेश राम दास को इस बारे में सूचित किया।
अकचर ने कहा कि विधायक उनकी सहमति से आगे का कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले की कैनिंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायेंगे। गुरुवार सुबह अकचर मंडल कैनिंग थाने आये। उन्होंने आईसी से मिलकर सारी बात बतायी। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि घटना के पीछे किसका हाथ है।