दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के मंदिरबाजार के रामनाथपुर इलाके (Ramnathpur area of Mandirbazar) में मंगलवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक घर का पूरा छत उड़ गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, घर की बुजुर्ग महिला दुलपो सरदार गैस जलाने की कोशिश कर रही थीं, तभी अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई और जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। सूचना पाकर मंदिरबाजार थाने की पुलिस और दमकल विभाग की टीम (fire department team) मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। छत उड़ने से परिवार बेघर हो गया है और लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।