India Ground Report

Sonipat: सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, कार ने चार नेपाली युवकों को रौंदा

सोनीपत: (Sonipat) सोनीपत शहर (sonipat city) में शनिवार को रात को मामा भांजा चौक पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार चार युवकों को रौंद दिया। इसमें चार नेपाली युवकों की मौत हो गई, एक स्कूटी चालक भी घायल हुआ जबकि कार में सवार तीन घायल हो गए हैं। शवों को सिविल अस्पताल सोनीपत में रखवाया गया है। वहीं तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया है।

हादसे में मृत चारों युवक नेपाल के रहने वाले हैं। वे सोनीपत में वेटर का काम करते थे। शनिवार की रात को सोनीपत शहर में तीन साइकिलों पर सवार चार युवक जब मामा भांजा चौक पर पहुंचे तो एक अनियंत्रित कार ने साइकिल पर सवार चारों वेटरों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हुई है। मृतकों की पहचान कमल, अर्जुन, दल बहादुर व अमर के रुप में हुई है।

वहीं कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इसमें सवार तीन युवकों ऋतिक, अरुण और मोहित घायल हो गए हैं। इनमें से कार ऋतिक चला रहा था। इनको भी रात को ही अस्पताल पहुंचाया गया था, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। इस हादसे में वहां से निकल रहा स्कूटी चालक एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version