India Ground Report

Sonipat : पुलिस ने जितेंद्र उर्फ कालू हत्याकांड में छह आरोपी गिरफ्तार किए

दो हत्यारोपी नाबालिगों का सुधर गृह भेजा

चार हत्यारोपियों को अदालत से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सोनीपत : बहालगढ चौक पर फल की रेहड़ी लगाने वाले फल विक्रेता की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में बहालगढ की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें गिरफ्तार बालिग आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर जबकि नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा है।

बहालगढ़ निवासी जितेंद्र वधवा (40) की 23 जून को हत्या की गई थी। इस मामले में मृतक जितेंद्र की पत्नी रेनु बहालगढ निवासी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पति जितेन्द्र उर्फ कालु बहालगढ चौक पर फल की रेहडी लगाते थे। जाट जौशी के खेत के पर मृत पडा है। उसे मालूम हुआ था कि उसके पति जितेन्द्र शुक्रवार को अंकुश पुत्र जोगिन्द्र व रवि गांव लिवासपुर के साथ थे। जिन्होंने तेजधार हथियार उसके पति की हत्या कर दी। वजह रंजिश यह थी कि अंकुश ने उसके पति से लगभग 20 दिन पहले 50 हजार रुपये उधार लिये थे जिसको 2-4 दिन मे वापस देने थे लेकिन पैसे नहीं दे रहा था। उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। जिस कारण अंकुश व रवि ने मिलकर मेरे पति की तेजधार हथियार से हत्या की है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु की।

थाना बहालगढ़ के जांच अधिकारी एएसआई संजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बालिग आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमांड पर व नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

Exit mobile version