spot_img
Homecrime newsSonipat : सोनीपत में लॉरेंस गैंग के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले...

Sonipat : सोनीपत में लॉरेंस गैंग के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली व यूपी से दो गिरफ्तार

लॉरेंस गैंग के लिए पासपोर्ट बनाने वाले दिल्ली और यूपी से दो आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत : (Sonipat)
स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) (एसटीएफ) सोनीपत ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लॉरेंस गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

लॉरेंस गैंग के दो कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल के फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का खुलासा एसटीएफ सोनीपत की टीम ने किया। इनमें से एक आरोपी को विदेश भागने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। आरोपी बिजेंद्र जैन को दिल्ली के शाहदरा से और सन्नी कुमार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि अंकित नरवाल लॉरेंस गैंग का सदस्य है और विदेश भागने की फिराक में था। 26 जुलाई 2024 को दिल्ली कार्यालय से अंकित का पासपोर्ट जारी हुआ था।

मामले की जानकारी एसटीएफ को मिलने पर 14 दिसंबर को बरोदा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस पहले ही अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता था और पासपोर्ट बनवाने का कार्यालय भी संचालित करता था। वहीं, सन्नी फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर था। बिजेंद्र ने सन्नी के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही अंकित का पासपोर्ट बनवाया।

स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि दोनों आरोपियों के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार किए गए। रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर