India Ground Report

Sonipat: ईडी का अवैध खनन पर शिकंजा,सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार,बेटा भी हिरासत में

सोनीपत: (Sonipat) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अवैध खनन मामले में शिकंजा कसते हुए हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने पंवार के बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ईडी के अधिकारी पिछले कई माह से पंवार के प्रतिष्ठानों की जांच कर रहे थे। अवैध खनन मामले में यमुनानगर के पूर्व विधायक एवं इनेलो नेता दिलबाग सिंह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। सुरेंद्र पंवार व दिलबाग सिंह का मामला आपस में जुड़ा हुआ है।

सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। करीब सात महीने पहले ईडी ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर छापा मारा था। सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की तरफ से अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान ईडी को सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे।

Exit mobile version