India Ground Report

Sonbhadra: उप्र : सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौत

Sonbhadra

सोनभद्र :(Sonbhadra) सोनभद्र जिले (Sonbhadra district) में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देवेंद्र कुमार उम्र (38) गाजीपुर के बभनी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और बुधवार को वह कुछ काम से जिले में रॉबर्ट्सगंज आए थे। घटना उस वक्त हुई जब वह वापस लौट रहे थे। राबर्ट्सगंज से बभनी जाने के दौरान रास्ते में चोपन पुलिस थाना अंतर्गत बघ्घानाला के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर यह हादसा हो गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने कहा, ‘‘कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे अनिल कुमार जायसवाल (59) गंभीर रूप से घायल हो गए।’’

निरीक्षक ने कहा, ‘‘जायसवाल को चोपन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।’’ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version