India Ground Report

Sonbhadra: सोनभद्र में जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत

सोनभद्र:(Sonbhadra) ओबरा थाना क्षेत्र के बैरपूर गांव में शनिवार को देर रात सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बैरपुर गांव में रहने वाले संजय गुर्जर ने बताया कि शनिवार की रात को उनकी दो बेटियां रीता (04) और सीता (07) खाना खाने के बाद चारपाई पर सो रही थी। रात के करीब 11 बजे के आसपास एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। बेटियों के सांप काटने की खबर मिलते ही दूसरे गांव डीजे लेकर गया संजय वापस अपने घर पहुंचा और बेटियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

Exit mobile version