
Sonbhadra: दुष्कर्म के फरार अभियुक्त के घर चस्पा की गई नोटिस

कृष्ण कुमार द्विवेदी
सोनभद्र: (Sonbhadra) जनपद के राबर्ट्सगंज पुलिस ने दुष्कर्म एवं आईटी एक्ट के फरार अभियुक्त के घर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की है। यदि नोटिस के बाद भी अभियुक्त हाजिर नहीं होता तो धारा 83 की कार्यवाही की जाएगी।
राबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने दीपक कुमार यादव पुत्र शेषधर यादव (निवासी बड़वापुर, ज्ञानपुर, भदोही) के खिलाफ धारा 328, 376, 323, 506, 497, 506, 497, 316, 363, 366 व 67 आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। अभियुक्त दीपक कुमार अरसे से फरारी काट रहा है। न्यायालय के आदेश पर राबर्ट्सगंज पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत डुगडुगी बजवा कर अभियुक्त के निवास स्थान (ग्राम बड़वापुर, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही) में स्थित मकान, सार्वजनिक स्थान व पंचायत भवन पर नोटिस चस्पा कराकर मुनादी कराई।
पुलिस का कहना है कि यदि फरार अभियुक्त निर्धारित समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर निरीक्षक (अपराध) कृष्णानंद राय, थाना रॉबर्ट्सगंज मय पुलिस बल, उपनिरीक्षक श्यामजीत यादव मौजूद रहे।