India Ground Report

Sonbhadra : अनपरा तापीय परियोजना के दूषित पानी में बहे पति-पत्नी की मौत

सोनभद्र : अनपरा तापीय परियोजना से निकलने वाले दूषित पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी के गिरने से मौत हो गई। रविवार की दोपहर रिंहद जलाशय से दोनों का शव बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज धरिकार बस्ती निवासी 19 वर्षीय दिलीप और उसकी पत्नी 18 वर्षीय धनवंती देवी शनिवार की शाम अनपरा परियोजना के छटघाट पर गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान धनवंती नहाने के लिए पानी में उतर गई। कुछ देर बाद वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए दिलीप ने भी छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों लापता हो गए। इसकी सूचना घर वालों को हुई तो वे भी पहुंच गए। डिस्चार्ज चैनल से लेकर रिहन्द जलाशय तक दोनों को ढूंढ़ने के लिए खूब मशक्कत हुई लेकिन अंधेरे में कुछ पता नहीं लग सका।

रविवार की सुबह स्टीमर व बोट की सहायता से दोनों की शव की एक बार फिर खोज शुरू हुई। दोपहर लगभग दो बजे दोनों के शव रिहन्द जलाशय में उतराए मिले। दिलीप के पिता जगत धरिकार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मई माह में दोनों ने प्रेम विवाह किया था। ग्रामीण चर्चाओं के अनुसार दंपति में आपसी विवाद होने के बाद पहले पत्नी ने पानी में कुदी फिर उसे बचाने के लिए पति भी पानी में कुद गया और दोनों गहरे पानी में चले गए। बीते मई माह में ही दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। फिलहाल पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version