India Ground Report

Sirsa : ऑस्ट्रेलिया में नौकरी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

सिरसा : शहर के सेक्टर 19 में रहने वाली एक महिला को विदेश भेजने के नाम पर पांच लोगों ने 24 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 19 हुडा कॉलोनी सिरसा निवासी नीतू मेहता पत्नी सुमित भंडारी विदेश में जाकर जॉब करना चाहती थी। उसका संपर्क चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित वीजा इमिग्रेशन के मनप्रीत, अर्शप्रीत, स्मृति, आकाश व पूजा से हुआ। उक्त लोगों ने नीतू मेहता से कहा कि वे उसे विदेश भेज देंगे और वर्क वीजा लगवाकर विदेश भेज देंगे। नीता मेहता ने ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई। उक्त लोगों ने ऑस्ट्रेलिया भेजने व वहां जॉब लगवाने की नाम पर 24 लाख 600 हजार रुपए मांगे।

नीतू मेहता का कहना है कि वह उक्त राशि देने पर सहमत हो गई और जब-जब उससे जितने रुपए मांगे गए वह देती गई। बार-बार चक्कर लगाने के बाद आठ मई 2023 को स्मृति व आकाश ने उसे एक ऑफर लेटर दिया। नीतू ने ऑफर लेटर की जांच की तो पता चला कि यह फर्जी है और ऑस्ट्रेलिया से नहीं आया। नीतू मेहता ने इसकी शिकायत की तो उससे कहा कि आपको ऑफर लेटर से क्या लेना-देना, हमने आपकी नौकरी ऑस्ट्रेलिया में लगा दी है और वर्क वीजा भी जल्द आ जाएगा।

Exit mobile version