India Ground Report

Siliguri : एनजेपी से गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन

सिलीगुड़ी: (Siliguri) वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को एनजेपी से गुवाहाटी के लिए ट्रायल रन हुआ। इसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस एनजेपी से गुवाहाटी के लिए सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई। एनजेपी में ट्रायल रन के मौके पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के एडीआरएम संजय चिलवारवार मौजूद रहे।

इस अवसर पर एडीआरएम संजय चिलवारवार ने कहा कि एनजेपी से गुवाहाटी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का आज ट्रायल रन किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस की व्यावसायिक यात्रा की संभावित तारीख 25 मई है। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू कूचबिहार, बोंगाईगांव, कोकराझार, रंगिया और कामाख्या स्टेशनों पर रुकेगी। फिलहाल रेलवे बोर्ड की तरफ से इस पर मोहर नहीं लगी है।

Exit mobile version