India Ground Report

Siliguri : स्कूल छात्रा हत्याकांड : सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में प्रदर्शन, लाठीचार्ज

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में नाबालिग स्कूल छात्रा की ईंट से वार कर बेरहमी से हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर, गिरफ्तार आरोपित युवक मोहम्मद अब्बास (22) को मंगलवार शाम सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दस दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर जैसे अदालत से बाहर निकली विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आरोपित युवक को पकड़ने की कोशिश किया, जिससे माहौल गर्म गया।

पुलिस कर्मियों का विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ नोकझोंक शुरू हो गया। कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया गया। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सिलीगुड़ी कोर्ट मोड में हुई घटना को लेकर काफी तनाव फैल गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपित को थाने ले जाया गया। घटना के बाद से सिलीगुड़ी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम माटीगाड़ा के पाथरघाटा ग्राम पंचायत के रवीन्द्रपल्ली इलाके में एक परित्यक्त घर से एक नाबालिग स्कूली छात्रा का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। हत्या के समय नाबालिग छात्रा स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी। नाबालिग छात्रा दार्जिलिंग मोड़ के पास एक नेपाली मीडियम स्कूल की 11वीं की छात्रा थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों में आरोपित युवक मोहम्मद अब्बास गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का पहले कोशिश किया था। जिस पर नाकाम होने पर सिर में ईंट से वार कर हत्या कर दिया था।

Exit mobile version