सिलीगुड़ी : (Siliguri) उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (North Bengal Medical College and Hospital) में अमानवीय तस्वीर गुरुवार को सामने आई है। अस्पताल परिसर कॉरिडोर में पड़े एक अज्ञात मरीज के शव को कुत्ते ने नोंच डाला है। यह नजारा गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग (cancer department of the medical college) के सामने कॉरिडोर में देखने को मिला है। मामला तूल पकड़ते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में शव को वहां से हटा दिया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात मरीज कॉरिडोर में सोते हुए देखा गया था। संभवतः बीमारी के कारण रात में उसकी मौत हो गई। सुबह एक कुत्ते को उसके पैर का एक हिस्सा खाते हुए देखा गया। इस चौंकाने वाली घटना का पता चलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद शव को आनन-फानन में वहां से हटा दिया गया।उत्तर बंगाल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मलिक (North Bengal Medical Superintendent Dr. Sanjay Malik) ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। चिकित्सा केंद्र में लगभग 150 कुत्ते है। कुत्तों को यहां से हटाने के बारे में पहले भी चर्चा हो चुकी है। फिर एक बार इस मामले में वार्ता किया जाएगा।
हालांकि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऐसी घटनाएं नई नहीं है। इससे पहले भी एक कुत्ते ने मेडिकल कॉलेज के एक मरीज का नोंच लिया था। कई बार कुत्तों को मानव अंगों को मुंह में दबाए इलाके में घूमते देखा गया है। हालांकि चिकित्सा अधिकारियों को इस मामले की जानकारी है, फिर भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है।