India Ground Report

Siliguri: नकली शराब कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी:(Siliguri) प्रधान नगर थाने की पुलिस (Pradhan Nagar police station) ने देवीडांगा के मिलन मोड़ संलग्न एक घर के अंदर नकली शराब के काले कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने घर से दो हजार बोतल नकली शराब सहित कई सामग्री बरामद की है। वहीं, कारोबार चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम दिलीप मंडल है। वह हाकिमपाड़ा का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के बीचो बीच देवीडांगा के मिलन मोड़ इलाके में नकली शराब तैयार की जा रही है। इसी सूचना पर प्रधान नगर की पुलिस ने शनिवार देर रात मिलनमोड़ संलग्न एक किराये के घर पर अभियान चलाया।

घर की तलाशी लेने पर नकली शराब के काले कारोबार खुलासा हुआ। पुलिस ने घर से दो हजार बोतल नकली शराब, 80 लीटर कच्चा स्प्रिट, नामी दामी कंपनी का लोगो और बोत बरामद किये।जिसके बाद पुलिस ने नकली शराब कारोबार चलाने के आरोप में दिलीप मंडल को गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नगर थाना आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version