India Ground Report

Siliguri: मुख्यमंत्री बुधवार को केरेंगी एनबीएसटीसी डीपो के नवीनीकरण का वर्चुअली शिलान्यास

सिलीगुड़ी:(Siliguri) उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (NBSTC) मल्लागुड़ी बस डूपो का नवीनीकरण होने जा रहा है। जिसका राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअली शिलान्यास करेंगी। कार्य के लिए एक करोड़ पांच लाख पच्चीस हजार 829 रुपये आवंटित किये जा चुके है। एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय ने इसकी जानकारी दी।

पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी में स्थित एनबीएसटीसी डीपो के चारों तरफ की चारदीवारी 40 साल से अधिक पुरानी है। वर्षों से मरम्मत न होने के कारण चारदीवारी का एक हिस्सा टूट गया है। जिस वजह से डीपो की नवीनीकरण होने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि शिलान्यास के बाद टेंडर प्रक्रिया के जरिए काम तेजी से शुरू किया जाएगा। वहीं, सिलीगुड़ी मंडल प्रबंधक श्यामल सरकार ने कहा कि डिपो में कुल 140 बसें है। हर कोई चाहता है कि एनबीएसटीसी डीपो के चारदीवारी और फर्श का नवीनीकरण तेजी से हो।

Exit mobile version