spot_img
Homecrime newsSiliguri : भूटान के ओवरलोडेड ट्रकों से बांग्लादेश में पत्थर निर्यात का...

Siliguri : भूटान के ओवरलोडेड ट्रकों से बांग्लादेश में पत्थर निर्यात का आरोप

सिलीगुड़ीर : (Siliguri) भूटान के ओवरलोडेड ट्रकों से बंगलदेश में पत्थर निर्यात का आरोप लगाते हुए फूलबाड़ी बॉर्डर पर स्थानीय सैकड़ों ट्रक मालिक, ड्राइवर, व्यवसायी और उनके परिवार के सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ गये। रविवार सुबह से उन्होंने सीमा शुल्क कार्यालय के सामने सड़क पर भूख हड़ताल शुरू किया। इस भूख हड़ताल का आह्वान कई संगठनों ने किया है। भूख हड़ताल पर बैठे संगठनों के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस दिन आंदोलनकारियों ने भूटान से बांग्लादेश जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया। जिससे माहौल गरम हो गया। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हो गया।

अनशनकारियों का आरोप है कि प्रशासन और स्थानीय प्रभावशाली लोगों की मदद से फूलबाड़ी बॉर्डर पर हर दिन लाखों रुपये की कटमनी ली जा रही है। इससे राज्य सरकार के खजाने में प्रतिदिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।

अनशनकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि भूटानी ट्रकों को बांग्लादेश भेजा जा रहा है। जबकि स्थानीय ट्रेन को रोक कर रखा गया है। जिन ट्रकों को चेंगराबांधा सीमा से बांग्लादेश जाने की अनुमति है उसे कैसे फूलबाड़ी सीमा के माध्यम से बांग्लादेश भेजा रहा है। अनशनकारियों का आरोप है कि तीन जिलों के कई पुलिस थाना और ब्लॉक प्रशासन सह के बिना इस तरह के अवैध कार्य संभव नहीं हैं।

वहीं, ड्राइवर यूनियन के सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि पहले हर दिन तीन से चार सौ पत्थर लदी गाड़ियां फुलबाड़ी से बांग्लादेश जाती थी। अब भूटान से प्रतिदिन तीन से चार सौ ट्रक पत्थर इस सीमा के रास्ते बांग्लादेश जाते हैं। स्थानीय अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार पर है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर