India Ground Report

Sidhi : संजय बाघ अभयारण्य में करंट लगने से बाघिन की मौत

सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी जिले स्थित संजय बाघ अभयारण्य के टमसार बफर जोन में करंट लगने से एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने सोमवार को दी।

संजय बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक अमित कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों के शिकार की नीयत से लगाये गये करंट में फंसकर टी- 32 नाम की इस बाघिन की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

कुमार ने बताया कि नौ मार्च की रात से इस बाघिन के कॉलर आईडी से सूचना नहीं मिल रही थी। आखिरी लोकेशन के आधार पर संजय बाघ अभयारण्य के श्वान दस्ते की मदद से खोज शुरू की गई और रविवार को बाघिन के अवशेष व कॉलर आईडी बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि करंट से मौत के बाद बाघिन को गोपद नदी की रेत में दफन कर दिया गया था।

कुमार ने बताया कि बाघिन का पोस्टमार्टम कराने हेतु प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य से विशेषज्ञ बुलाये गये हैं।

Exit mobile version