India Ground Report

Shymkent : भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने कजाखस्तान के साथ 1-1 से खेला ड्रॉ

शिमकेंट (कजाखस्तान) : (Shymkent) भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम (India’s U-20 women’s football team) ने मंगलवार को खेले गए दूसरे और अंतिम फ्रेंडली मैच में कजाखस्तान अंडर-19 टीम के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। शिमकेंट के बीआईआईके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच के दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए।

कजाखस्तान की अडेलिया बेक्कोज़िना ने 47वें मिनट में गोल कर मेज़बानों को बढ़त दिलाई। हालांकि, भारत की पूजा ने 55वें मिनट में शानदार हेडर से गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। उन्हें यह मौका भूमिका देवी खुमुकचम (Bhumika Devi Khumukcham) के सटीक क्रॉस से मिला। यह पूजा का लगातार दूसरा मैच था, जिसमें उन्होंने गोल किया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आगामी एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 की तैयारी के तहत खेला गया।

भारत और कजाखस्तान (India and Kazakhstan) ने इससे पहले शनिवार को पहला फ्रेंडली मैच खेला था, जिसमें भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। पहले मैच में भारत की ओर से सिबानी देवी नोंगमेइकापम ने दूसरे ही मिनट में नेहा के क्रॉस पर गोल कर बढ़त दिलाई थी। इसके बाद अंजू चानू कायेन्पैबम ने 15वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 किया, जिसमें फिर से नेहा ने असिस्ट दी।

कजाखस्तान ने 23वें मिनट में झेनेल तलासबायेवा (Zhenel Talasbayeva) के पेनल्टी गोल से अंतर कम किया, लेकिन पूजा ने हाफ टाइम से पहले रेमी थोखचोम के शानदार पास पर तीसरा गोल कर भारत की बढ़त बहाल कर दी। हालांकि, अंतिम क्षणों में नज़ीम अलदानज़र ने एक और पेनल्टी गोल दागा, पर भारत ने बढ़त बनाए रखी और जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम:

मोनालिशा देवी मोइरांगथेम (गोलकीपर), रेमी थोखचोम, थोइबिसाना चानू तोइजम, नेहा, पूजा, सिबानी देवी नोंगमेइकापम, लिंगदेइकिम, शुभांगी सिंह (कप्तान), अंजू चानू कायेन्पैबम, सिंडी रेमरुआतपुई कोलनी, काजोल डिसूज़ा (भूमिका देवी खुमुकचम 46’)।

Exit mobile version