India Ground Report

Shimla : ओवरलोड बोलेरो खाई में गिरी, एक महिला की मौत, 25 घायल

शिमला : (Shimla) शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के दूरस्थ क्षेत्र डोडरा क्वार में सोमवार को एक ओवरलोड बोलेरो कैंपर (एचपी 10ए-6385) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। यह हादसा दिन में करीब सवा 11 बजे छबोड़ कैंची के पास हुआ जब बोलेरो डोडरा से गोसंगों पुल की ओर जा रही थी।

हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 35 वर्षीय शाना देवी पत्नी कमल चंद, निवासी डा गांव (डोडरा क्वार) के रूप में हुई है। वाहन में कुल 26 लोग सवार थे जो सभी डोडरा क्षेत्र के निवासी हैं। हादसे के वक्त बोलेरो में तीन बच्चे भी सवार थे और वे सौभाग्यवश सुरक्षित हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे। इस वजह से वाहन असंतुलित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा राहत दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल संधासू रैफर किया गया है जबकि अन्य 20 घायलों का इलाज डोडरा क्वार अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही चिड़गांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह क्षेत्र बेहद दुर्गम और जोखिम भरा माना जाता है जहां संकरी और घुमावदार सड़कों पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं होता।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बोलेरो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इससे गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और चिड़गांव थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version