India Ground Report

Shimla: जेपी नड्डा की बुआ का निधन, भाजपा नेताओं ने जताया शोक

शिमला:(Shimla) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सोमवार सुबह श्री प्रभु चरणों में लीन हो गईं हैं। वे 105 वर्ष की थी।

जेपी नड्डा के परिवार परिवारजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम बिलासपुर जिला के विजयपुर में किया जाएगा। जेपी नड्डा अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए दिल्ली से दोपहर बाद विजयपुर पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा की बुआ की कोई भी कोई भी संतान नहीं थी। वे जेपी नड्डा को ही अपना पुत्र मानती थी। नड्डा की बुआ कुल्लू में रहते थे। नड्डा अपने हिमाचल प्रवास के दौरान अक्सर उनसे मिलने आते रहते थे।

इस दुखद घड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, डॉ सिकंदर कुमार, त्रिलोक कपूर और सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने नड्डा और उनके परिवार को सांत्वना व्यक्त की।

Exit mobile version