India Ground Report

Shimla : हिमाचल आने वाले पर्यटकों को तोहफा, सरकारी होटलों में ठहरने पर भारी छूट

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से हो रहे भूस्खलन व बाढ़ की घटनाओं से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मनाली, शिमला, मैक्लोडगंज, डल्हौजी जैसे विख्यात पर्यटक स्थलों में पिछले कई दिनों से पर्यटकों की रौनक गायब है। ऑफ सीजन में पर्यटकों को रिझाने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने मानसून पैकेज लॉन्च किया है। इसके तहत 22 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक पर्यटन निगम के सभी होटलों में 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

पर्यटन विकास निगम के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि निगम अपने होटलों में कमरों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक छूट प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह छूट तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है और 15 सितम्बर, 2023 तक जारी रहेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश में पर्यटकों को सुलभ आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने तथा निगम के होटलों में आमद दर (अक्युपेंसी) बढ़ाने के दृष्टिगत लिया गया है। इससे पहले विंटर सीजन में 20 जनवरी से 31 मार्च तक पर्यटन निगम के होटलों में बुकिंग पर 30 से 40 फीसदी तक छूट दी गई थी। हर साल मानसून सीजन में निगम के होटलों में पर्यटकों को रिझाने के लिए भारी छूट दी जाती है।

बता दें कि राज्य में पर्यटन निगम के 52 होटल हैं। सभी जिलों में निगम के होटल हैं। निगम की होटल इकाइयों के सात कॉम्प्लेक्स हैं। शिमला कॉम्प्लेक्स के छह होटल, चायल कॉम्प्लेक्स के दो होटल, परवाणू-बडोग के छह होटल, रामपुर कांप्लेक्स के सात होटल, मंडी-कुल्लू-मनाली कॉम्प्लेक्स के 12 होटल, धर्मशाला-ज्वालाजी-पालमपुर कांप्लेक्स के 12 होटल और चंबा-डलहौली कॉम्प्लेक्स के नौ होटल हैं।

Exit mobile version