India Ground Report

Shimla: दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, कार पलटने से सैनिक की मौत, एक घायल

शिमला:(Shimla) शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में दिवाली के दिन सड़क हादसा हुआ है। इसमें सेना में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भतीजा घायल है। हादसा चौपाल-शिमला सड़क पर चौपाल से तीन किलोमीटर दूर नर्सरी नामक स्थान पर हुआ। मृतक की पहचान दिनेश (34) निवासी गांव गुम्मा तहसील नेरवा जिला शिमला के तौर पर हुई है। दिनेश का भतीजा आदित्य (14) पुत्र बंसी लाल घायल अवस्था में आईजीएमसी में भर्ती है। कार को दिनेश चला रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश का परिवार शिमला शहर में रहता है। दिवाली मनाने वे दो गाड़ियों में शिमला से अपने गांव की ओर जा रहे थे। दिनेश की कार (एचपी 52-1147) में उसका भतीजा आदित्य सवार था। दिनेश की पत्नी व बच्चे दूसरी कार में सवार थे। रविवार बाद दोपहर चौपाल के समीप नर्सरी में दिनेश की कार अनियंत्रित होकर सड़क से 30 फुट नीचे पलट गई। हादसे में दिनेश और आदित्य बुरी तरह घायल हुए। दोनों को सिविल अस्पताल चौपाल से आईजीएमसी रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में दिनेश ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से दिनेश के परिवार में मातम छा गया।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। चौपाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version