India Ground Report

Shimla: जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिड़गांव के सुन्धा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

शिमला:(Shimla) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप व पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने आज प्रातः रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिड़गांव में बनाए गए मतदान केंद्र सुन्धा का निरिक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को आवशयक दिशा-निर्देश देते हुए मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलबध करवाना सुनिश्चित बनाने को कहा।

इस दौरान उपमंडल दंडाधिकारी रोहडू विजय वर्धन, तहसीलदार निर्वाचन राजेंदर शर्मा, एसएचओ रोहड़ू, एसएचओ चिड़गांव व निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

रोहडू पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

इससे पूर्व, गत दिवस देर सांय जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी व अन्य अधिकारियों के साथ रोहडू पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया और वहां के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

Exit mobile version