India Ground Report

Shimla : किन्नौर का छितकुल गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव-2023 पुरस्कार से सम्मानित

शिमला: (Shimla) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के ग्राम छितकुल को वर्ष 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव पुरस्कार से सम्मानित किया है।उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने पर्यटन विभाग की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस पुरस्कार को केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से प्राप्त किया। जिला किन्नौर का छितकुल गांव हिमाचल प्रदेश का एक मात्र गांव है जिसे यह सम्मान दिया गया।

उपमंडलाधिकारी ने प्रत्येक सैलानी, प्रत्येक व्यवसाय और हर एक नागरिक से इस कार्यक्रम को अपनाने और जिम्मेदारी से यात्रा करने, हमारे पर्यावरण का सम्मान करने और हमारी दुनिया को इतना खूबसूरत बनाने वाली विविध संस्कृतियों को समझने और सराहने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ट्रैवल फॉर लाइफ कार्यक्रम मिशन लाइफ का एक हिस्सा है जो हमारी धरती को टिकाऊ बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

पर्यटन मंत्रालय की हालिया पहल ट्रैवल फॉर लाइफ भारत सरकार की टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन ने वैश्विक एकता और सहयोग बनाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया और सम्मेलन में हुए विचार-विमर्श ने स्थायी भविष्य के लिए राष्ट्रों की सामूहिक आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया है।

Exit mobile version