India Ground Report

Shimla : पांच करोड़ से बनेगा चामशु पुल, शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

शिमला : (Shimla) शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-नावर-कोटखाई में करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चामशु पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पुल जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे रावीं, भोलाड़ और मांदल पंचायतों के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और पब्बर नदी के समीप स्थित किसानों को भी लाभ होगा। इसके अलावा, सरस्वती नगर में बने पुल पर वाहनों की आवाजाही में भी कमी आएगी।

सड़क सुविधा का विस्तार, ग्रामीणों को राहत

शिक्षा मंत्री ने 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित “अंटी सभाड़-धारकोटी सेरटी” सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपनी फसलें आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे। कुड्डू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं। कुड्डू, खनाशनी और आसपास के क्षेत्रों में 15 सड़कों का निर्माण हुआ है, जबकि पंद्राणु और सोलंग क्षेत्र में 6 नई सड़कों को स्वीकृति दी गई है। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पंद्राणु का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि नंदपुर, दखरेंटू और राथल स्कूलों के नए भवनों का निर्माण भी जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें प्राथमिकता से हल करने का प्रयास कर रही है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर गंभीर है और इस दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। बीते दो वर्षों में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के 4 पद, उप निदेशक के 37 पद, कॉलेज प्रिंसिपल के 119 पद, स्कूल प्रिंसिपल के 313 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 483 पद और पीजीटी के 700 पदों को भरा गया है। इसके अलावा हजारों अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है। प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए सरकार ने प्री-नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा के लिए अलग निदेशालय तथा कॉलेज शिक्षा के लिए अलग निदेशालय की स्थापना की है।

Exit mobile version