India Ground Report

Shimla : पानी के टैंक में मिली जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की लाश

शिमला : (Shimla) जिला शिमला की तहसील रामपुर के धमनी (Dhamani area of ​​Tehsil Rampur of Shimla) क्षेत्र में पानी के टैंक से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार थाना रामपुर को दिन में सूचना मिली कि धमनी में स्थित पानी के टैंक में किसी व्यक्ति की लाश तैर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टैंक से बाहर निकाला। मृतक की पहचान हीरालाल पुत्र जियालाल निवासी गांव पनोली, डाकघर डन्सा, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। हीरालाल वर्तमान में जल शक्ति विभाग में वर्कर के रूप में कार्यरत था।पुलिस द्वारा शव का निरीक्षण किया गया और मौके पर पंचनामा भरने के साथ गवाहों के बयान कलमबंद किए गए। प्रारंभिक जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मौत पानी में अचानक गिरने के कारण हुई है।

फिलहाल इस मामले में थाना रामपुर द्वारा बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version