शिमला : (Shimla) राजधानी शिमला (capital Shimla) और आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दंपती और युवती भी शामिल है। पुलिस ने इन चिट्टा तस्करों को शिमला के ढली और कुमारसेन में गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना पर एक होटल के कमरे से चिट्टा बरामद कर दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार ढली बाइपास के पास एक निजी होटल के कमरा नंबर 201 से 12.960 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया। यहां से पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल (27) पुत्र केशो राम निवासी सेक्टर-38 चंडीगढ़, शुभम चौधरी (25) पुत्र स्व. मेहर सिंह निवासी समालखा पानीपत अंकिता नेगी (26) पुत्री शेर सिंह निवासी बसताधार ननखड़ी, लालित चौहान (32) और उसकी पत्नी महिमा चौहान (27) निवासी चौपाल के रूप में हुई है। मामले में ढली थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, दूसरी तरफ रामपुर उपमंडल की डिटेक्शन टीम (Rampur subdivision’s detection team) ने सैंज–सुन्नी रोड पर वाहन नंबर HP 01AA-0787 से तीन व्यक्तियों को 6.33 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह (39), दिवान सिंह पुत्र मनसा राम (41) और महिंदर सिंह पुत्र हरनंद (42), सभी निवासी निरमण्ड, कुल्लू शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना कुमारसैन में मामला दर्ज किया जा रहा है।
इसके अलावा ढली थाना में ही एक अन्य मामले में कुलदीप कुमार (39) पुत्र दिवान चंद, निवासी दुर्गापुर (Kuldeep Kumar (39), son of Diwan Chand, a resident of Durgapur) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले दर्ज एफआईआर में कार्रवाई आगे बढ़ाई गई है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि नशा तस्करी और सेवन के खिलाफ सख्त अभियान जारी है तथा मादक पदार्थों की हर खेप को पकड़ने के लिए सतत कार्रवाई की जा रही है।
