India Ground Report

Shimla : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के निकट बस पलटने से 16 पर्यटक घायल

Shimla: 16 tourists injured as bus overturns near Bilaspur in Himachal Pradesh

शिमला: (Shimla) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक निजी बस के पलट जाने से उसमें सवार 16 पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ से मनाली जा रही बस देर रात दो बजे पलट गई।
बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि तीन घायलों- महाराष्ट्र निवासी आशीष मिगारे और राजस्थान निवासी हर्ष व्यास एवं पूर्वी जैन को स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र निवासी प्राध्या गायकवाड एवं आरती शांति लाल जैन और ओडिशा निवासी समरणिका का बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि हादसे में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब के निवासी शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक एक मोड़ पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पलट गई।उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version