India Ground Report

Sheopur : मप्र के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते आने से श्योपुर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : मुख्यमंत्री चौहान

श्योपुर:(Sheopur ) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में चीतों के आने से श्योपुर जिले में रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना बढ़ गई है।

चौहान ने रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 768 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर चीते श्योपुर (केएनपी) पहुंचे हैं। इससे श्योपुर में रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।’’चौहान ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को भी गांवों में ‘होमस्टे’ चलाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाए गए कुल आठ में से दो चीतों को देश में आने के लगभग छह महीने बाद शनिवार को केएनपी में जंगल में छोड़ दिया गया। सात नर और पांच मादा समेत 12 चीतों का एक और जत्था इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से उद्यान में लाया गया, जिसे मिला कर इन चीतों की कुल संख्या 20 हो गई।

तोमर ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज की इमारत बन जाने और संस्थान का परिचालन शुरू हो जाने के बाद श्योपुर में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी और यहां के निवासी आसपास के शहरों पर निर्भर नहीं रहेंगे।

सिंधिया ने कहा कि पहले चरण में ग्वालियर और श्योपुर के बीच रेलवे की बड़ी लाइन बिछाई जा रही है और दूसरे चरण में इसे कोटा तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा।

Exit mobile version