India Ground Report

Sheopur : मंदिर में पूजा – अर्चना कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, 25 से ज्यादा घायल

श्योपुर : श्योपुर विकासखंड के ग्राम चंद्रपुरा स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर रविवार को पूजा अर्चना करने गए श्रद्धालुओं में उस समय भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जब उन पर मधु मक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने किसी तरह इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। हमले में 25 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम चंद्रपुरा में माताजी मंदिर के पीछे ठाकुर बाबा का मंदिर स्थित है। जहां गांव के बजरंगलाल कुशवाह के परिवार के लोगों की आस्था है। रविवार को नवरात्रि पर्व के मौके पर बजरंगलाल कुशवाह के परिवार के लोग पूजा अर्चना करने के लिए ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचे थे। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी वहां मौजूद थे। जब लोग पूजा अर्चना कर रहे थे, तभी उन पर पास ही स्थित पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से धुएं के कारण उड़ी मधु मुक्खियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। किसी तरह लोगों ने इधर उधर बचकर जान बचाई। मधु मक्खियों के हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।

Exit mobile version