India Ground Report

Shahjahanpur : शाहजहांपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की बाइक से हत्यारे फरार

शाहजहांपुर : अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट ली और रास्ते में उसे गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश उसकी बाइक लूट ले गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार,मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव चिती निवासी गोविंद (20) शनिवार को बाइक की क़िस्त जमा कराने मदनापुर आया था। देर शाम गोविंद मदनापुर से वापस घर जा रहा था। रास्ते में उसे दो अज्ञात लोग मिले,जिन्होंने उससे लिफ्ट मांगी। गोविंद ने उन्हें लिफ्ट दे दी। जैसे ही गोविंद चिती गांव के पास पहुंचे तो दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें वहीं छोड़ देने की बात की। गोविंद ने बाइक रोक दी। इसी बीच उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लूट ले गए।

ग्रामीणों ने रास्ते में युवक का शव पड़ा देखा तो परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के उच्च अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मदनापुर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version