India Ground Report

Shahjahanpur : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पांच की मौत

शाहजहांपुर : (Shahjahanpur) मदनापुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार रात बेसहारा पशु से टकराकर अनियंत्रित हुई एक अर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मेडिकिल कॉलेज पहुंच कर घायलो का हाल जाना और चिकित्सको को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

पुलिस के अनुसार, कांट थाना क्षेत्र के गांव नगला बनवारी गांव निवासी रियासत अली (45) पत्नी आमना बेगम(44) , बेटे सुभान (7) व आमिर (17) तथा बेटी खुशी(9) व गुड़िया (7) के साथ बुधवार रात दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ कार में कासगंज निवासी साहुल (38) उनकी पत्नी अन्नू (35),बेटा अंश (8) और उत्तराखंड निवासी गुल्फ़सा(25) और उनकी बेटी नूर(4) भी सवार थे। मदनापुर क्षेत्र में हाइवे पर बरखेड़ा जयपाल गांव के पास सड़क पर आए बेसहारा पशु से टकराकर अनियंत्रित हुई उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला।हादसे में रियासत(45) ,आमना बेगम(44) और उनकी बेटी गुड़िया (7) की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उत्तरखण्ड निवासी नूर (4) तथा कासगंज निवासी अन्नू (35) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलो का हाल जाना और घायलो को समुचित इलाज करने के निर्देश चिकित्सको को दिए।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हुए है। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version