spot_img
HomelatestSeraikela : गुवा गोलीकांड शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी: हेमंत सोरेन

Seraikela : गुवा गोलीकांड शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी: हेमंत सोरेन

सरायकेला : (Seraikela) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने बुधवार को खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने गुवा गोलीकांड की तर्ज पर खरसावां गोलीकांड के शहीदों के परिजनों को चिन्हित कर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि खरसावां गोलीकांड को 77 वर्ष बीत चुके हैं। इस ऐतिहासिक घटना के शहीदों के परिजनों को सम्मान और रोजगार देने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय यह घटना लोगों की जागरूकता और अधिकारों के लिए लड़ने की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से जागरूक और प्रकृति के साथ जुड़ा रहा है। अगर विश्व झारखंड के आदिवासी समाज के जीवनशैली का अनुसरण करता तो कोरोना जैसी महामारी का प्रभाव इतना बड़ा नहीं होता। झारखंडियों ने अपने सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने खरसावां शहीद स्थल का निरीक्षण किया और जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को इस स्थल का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यहां हरे-भरे पेड़-पौधे लगाए जाएं और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक सविता महतो, दशरथ गागराई, सुखराम हेम्ब्रम, झामुमो नेता गणेश महाली, गणेश चौधरी, लक्ष्मण टुडू, मोहन कर्मकार सहित कई झामुमो नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर