India Ground Report

Seraikela : सरायकेला में ड्रग पेडलर डॉली परवीन को भाई और भतीजे ने मारी गोली, हालत नाजुक

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती निवासी कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन को उसके भाई और भतीजे ने गोली मार दी। घायल डॉली को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पैसे के लेनदेन में फायरिंग की बात सामने आ रही है।

बताया जाता है कि ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री के आरोप में हाल ही में जेल से छूटकर आई ड्रग पेडलर डॉली परवीन को घर से बुलाकर उसके भाई मुजाहिद हुसैन उर्फ कांडी और भतीजे राजू ने रविवार शाम करीब पांच बजे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद परिजनों ने फौरन आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के सहयोग से घायल डॉली को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में घायल डॉली के भाई रमजान हुसैन उर्फ चौधरी ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे उसकी बहन घर पर थी तभी भाई और भतीजा आ धमके और जबरन पैसे की डिमांड करने लगे। पैसा नहीं देने पर उन्होंने गोली चला दी। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।

ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री के आरोप में करीब दो साल सरायकेला जेल में बंद डॉली परवीन हाल ही में जमानत पर छूटकर आई है। जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से इस धंधे में शामिल हो गयी। इसी बात पर उसके भाई और भतीजे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version