India Ground Report

Santiago : एफआईएच जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप: भारत ने वेल्स को 3-1 से हराया

सैंटियागो (चिली) : (Santiago) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women’s hockey team) ने एफआईएच जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के 9/16वें स्थान के क्वालिफिकेशन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेल्स को 3-1 से मात दी। यह मुकाबला सोमवार को सैंटियागो स्थित सेंट्रो डेपोर्टिवो डे हॉकी सेस्पेड, एस्टेडियो नासिओनल में खेला गया।

भारत की ओर से हिना बानो (14वां मिनट), सुनेलिता टोप्पो (24वां मिनट) और इशिका (31वां मिनट) ने गोल दागे, जबकि वेल्स के लिए एलोइस मोएट (52वां मिनट) ने एकमात्र गोल किया।

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम (Indian team) आक्रामक नजर आई और पहले 30 सेकेंड के भीतर ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार दबाव बनाए रखा और मौके बनाती रहीं, हालांकि शुरुआती मिनटों में गोल नहीं मिल सका। इस बीच वेल्स को पेनल्टी स्ट्रोक का मौका मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर निधि ने शानदार बचाव करते हुए स्कोर बराबर रखा।

पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में साक्षी राणा की बेहतरीन मूव के बाद हिना बानो ने आसान टैप-इन से भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा और एक बार फिर साक्षी राणा के शॉट के रिबाउंड पर सुनेलिता टोप्पो ने नजदीक से गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। पहले हाफ में 14 सर्कल एंट्री के साथ भारत मजबूत स्थिति में रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत ने तीसरा गोल दाग दिया। वेल्श गोलकीपर के रिबाउंड पर इशिका ने गेंद को गोलपोस्ट में भेज दिया। इसके बाद कोच ज्योति सिंह की टीम (Coach Jyoti Singh’s team) ने खेल की रफ्तार पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और ऊंची प्रेस के साथ वेल्स की रक्षा पंक्ति को लगातार पीछे धकेलती रही।

आखिरी क्वार्टर में वेल्स की ओर से एलोइस मोएट (Eloise Moet) ने एक गोल जरूर किया, लेकिन यह केवल सांत्वना गोल साबित हुआ। भारतीय टीम ने मजबूती से मैच समाप्त करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 9 दिसंबर को उरुग्वे के खिलाफ खेलेगी।

Exit mobile version