
San Jose: ओसाका ने वापसी पर जीत दर्ज की

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
सैन जोस: (San Jose) मई के बाद पहली बार खेल रही चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका (Grand Slam winner Naomi Osaka) ने मुबाडाला सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में झेंग किनवेन को 6-4, 3-6, 6-1 से हराकर शानदार वापसी की।
(ये भी पढे -Birmingham: चक्का फेंक : सीमा पूनिया पांचवें और नवजोत आठवें स्थान पर रही)
ओसाका ने यूएस ओपन की तैयारियों के लिए खेले जा रहे इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट (hardcourt tournament) के अपने पहले मैच में 11 ऐस लगाए और आठ में से सात ब्रेक पॉइंट बचाए। ओसाका ने 2018 और 2020 में यूएस ओपन जीता था।
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका का अगला मुकाबला कोको गॉफ से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में अनहेलिना कलिनिना को 6-0, 6-1 से हराया।
यूएस ओपन में 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू हालांकि शेल्बी रोजर्स से 6-4, 6-2 से हार गयी।