India Ground Report

San Francisco: मेल्टवाटर शतरंज: अंतिम दौर में एरिगेसी को हराकर प्रज्ञानानंदा पांचवें स्थान पर रहे

San Francisco

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
सेन फ्रांसिस्को:(San Francisco)
किशोर ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (Kishore Grandmaster R Praggnananda) सोमवार को यहां सातवें और अंतिम दौर में हमवतन अर्जुन एरिगेसी को 2.5-0.5 से हराकर पांचवें स्थान पर रहे।

प्रज्ञानानंदा (Praggnanandhaa) ने पहली बाजी 49 चाल में जीती जिसके बाद दूसरी बाजी बराबरी पर छूटी। एरिगेसी ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए तीसरी बाजी सिर्फ 18 चाल में जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया।

प्रज्ञानानंदा ने हालांकि चौथी बाजी 56 चाल में जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। प्रज्ञानानंदा नौ अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। एरिगेसी ने भी नौ अंक जुटाए लेकिन वह छठे स्थान पर रहे।

अंतिम दौर से पहले ही खिताब सुनिश्चित कर चुके मैग्नस कार्लसन ने अंतिम दौर में पोलैंड के ग्रैंडमास्टर यान क्रिस्टोफ डुडा को 3-1 से हराया।

नॉर्वे के कार्लसन ने 20 अंक हासिल किए और वह दूसरे स्थान पर रहे अमेरिका के वेस्ली सो से सात अंक आगे रहे। सो को अंतिम दौर में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी के खिलाफ 3-4 से हार झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे स्थान पर रहे।

वियतनाम के क्वेन लिएम ली ने अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को 3-1 से हराकर 11 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। डुडा 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।

मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर में कई प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने फाइनल्स में जगह बनाई। फाइनल्स की कुल इनामी राशि दो लाख 10 हजार डॉलर थी। राउंड रोबिन में प्रत्येक जीत के लिए 7500 डॉलर मिले।

Exit mobile version