India Ground Report

Saharsa : उर्दू भाषी छात्र छात्रा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सहरसा : मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार, पटना के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षा गृह शनिवार में को उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत छात्र-छात्राओं का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन अपर समाहर्ता ज्योति कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वरीय उप समाहर्ता सुरभि कुमारी, उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकगण का अभिनन्दन करते हुए बिहार सरकार द्वारा उर्दू भाषा के सर्वागीण विकास के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया। अपर समाहर्ता द्वारा उर्दू भाषा के गंगा जमनी तहजीब इस भाषा की मिठास एवं स्वतंत्रता संग्राम में उर्दू भाषा के योगदान पर प्रकाश डाला गया।

उन्होने उर्दू कविता का अपने मधुर स्वर में पाठ कर उपस्थित श्रोतागण को झूमने पर मजबूर कर दिया।वरीय कोषागार पदाधिकारी मुराद अली द्वारा भी अपना बहुमूल्य सम्बोधन में उर्दू भाषा की अहमियत एवं इसके उच्चारण पर छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया।

उन्होने उर्दू भाषी छात्रा-छात्राओं को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ पढ़ाई कर अपने-अपने भविष्य को संवारने का सलाह दिया गया। इसके अतिरिक्त रेड क्राॅस सोसाईटी चेयरमैन डॉक्टर अबुल कलाम, डा मो तारिक, आमना हाॅस्पीटल, प्रो ताहिर एवं अन्य अतिथियों के द्वारा भी उर्दू भाषा के संबंध में अपना-अपना विचार प्रकट किया गया।

इस कार्यक्रम में मैटिक/फौकानियाँ, इन्टर/मौलवी एवं स्नातक/आलिम स्तर के कुल 24 चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। शहनवाज बदर कासमी के द्वारा कार्यक्रम का शानदार उदधोषणा किया गया। जिला के उर्दू कर्मियों का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रहा।

Exit mobile version