India Ground Report

Saharsa : अवैध हथियार,कारतूस,देशी शराब बरामद, 41 अभियुक्तों को भेजा जेल

सहरसा : जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। जिसमें 115 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।वही 41 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुरुवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान कुल 93 वारंट, दो कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया। वहीं 103 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान सौर बाजार थाना अंतर्गत विगत दिनों वाहन लूट की घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल के साथ अमित कुमार एवं नीतीश कुमार को एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

उन्होंने बताया कि बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर संथाली टोला में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा अवैध हथियार के साथ शराब लाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना अध्यक्ष के द्वारा सत्यापन हेतु अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ रघुनाथपुर संथाली टोला पहुंचे तो पुलिस को देख कर उक्त अपराधी भागने लगे।

बसनहीं थाना अध्यक्ष के द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से 3 अपराधकर्मी मुकेश यादव, रोशन कुमार एवं मन किशोर शर्मा को दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा 38 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वही महिषी थाना अंतर्गत कांड के नामजद अभियुक्त ओम प्रकाश राय को इस घटना में चोरी किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस,चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि इसमें से एक अपराधी जिला का टॉप टेन अपराधी में शामिल रहा है। जो कुुछ दिनो पहले जेल से निकलने के बाद पुन: उसे गिरफ्तार किया गया है।वही पकड़े गए अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Exit mobile version