India Ground Report

Saharanpur: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

सहारनपुर: (Saharanpur) जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali area) में पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली थाना पुलिस देर रात इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर युवक आता दिखाई दिया। बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उसने फायर कर दिया और मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया और अलसी का बाग के पास घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसमें बदमाश के पैर में गोली जा लगी और वह घायल होकर गिर गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर फतेहयाब के रूप में हुई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर जनपद में अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से अवैध हथियार, बाइक बरामद करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version