India Ground Report

Lucknow: रोइंग फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के माध्यम से दिया मुख्यमंत्री के नाम पत्र

लखनऊ:(Lucknow) रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने गोरखपुर के रामगढ़ताल की सराहना की। इसके साथ ही कहा कि रामगढ़ताल में साई के माध्यम से वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में रोइंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जाय और वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में रोइंग प्रशिक्षण की शुरूआत हो।

रोइंग फेडरेशन के सदस्यों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र दिया। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें केआईयूजी रोइंग काफी टेबल बुक और स्मृति चिन्ह भी सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग स्पर्धा के कंप्टीशन मैनेजर सुधीर शर्मा, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश शर्मा व राकेश शुक्ला, संयुक्त सचिव एसएम भट्ट व संदीप अरोड़ा संयुक्त सचिव और एमएस और कार्यकारिणी सदस्य सुमन चौधरी भी मौजूद थे।

पत्र में यूपी सरकार को उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए राजलक्ष्मी सिंह देव ने कहा कि इस सफलतम आयोजन को लेकर रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से अभिभूत हैं। रोइंग प्रतियोगिता को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रथम बार सम्मिलित किया गया और आपके मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर के रामगढ़ताल और इसके समीपस्थ अतुलनीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के चयन ने इसे अविस्मरणीय बना दिया, सिर्फ फेडरेशन ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग प्रांतों से आए युवा खिलाड़ियों ने अत्यंत हर्ष के साथ इसे हृदय तल से स्वीकार किया है।

इसके साथ ही रामगढ़ताल में सफलतापूर्वक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता ने उत्तर प्रदेश, खासकर गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस विशेष जलक्रीड़ा के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार भी खोले हैं। रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया के अनुसार का यह मानना है कि आपने इन्हीं संभावनाओं के दृष्टिगत अपनी दूरदर्शिता से रामगढ़ताल का कायाकल्प कराने के साथ वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना भी की है।

उन्होंने मांग की है कि सरकार इस संबंध में ठोस कदम उठाये ताकि यूपी में रोइंग का एक अच्छा माहौल तैयार हो सके। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार इन प्रस्तावों पर जल्द ही कोई फैसला लेंगी ताकि उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में देश को रोइंग क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय शक्ति बनाने में भी सक्षम हो सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार को ये भी भरोसा दिलाया है कि रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सरकार को इस बारे में हर कदम पर सहयोग करेगा।

Exit mobile version