पुलिस ने आरोपी को किया अदालत में पेश, पांच दिन के रिमांड पर भेजा
रोहतक : घर बैठे खाली समय मे कमीशन के तौर पर पैसे कमाने का झांसा देकर टास्क पूरा करने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये की ठगी करने के गिरोह में शामिल सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच मे सामने आया कि पांच जून को दीपक के टेलीग्राम नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसज आया जिसने खाली समय मे कमीशन के तौर पर काम करने के लिये पूछा। दीपक के हा करने के बाद दीपक के पास अनजान नंबर से मैसेज आने शुरु हुये व एय़रलाइंस रेंटिग का टास्क पूरा करने पर कमीशन देने के लिये कहा। दीपक के पास प्राप्त लिंक से एक व्हाटसअप गुप्र मे जुड गया। दीपक ने अपने बोनस नंबर जुडने के बाद कमीशन के पैसो की मांग की तो उन्होने दीपक को कहा कि उनके अनुसार दिये गये खाते में पहले करीब बारह लाख रुपये की राशि जमा करानी होगी। दीपक ने उनके बताये अनुसार अलग-ट्रांसजेक्शन से उनके द्वारा दिये गये खाते मे पैसे जमा करा दिये। दीपक ने उसके बाद अपने पैसो की मांग की तो दीपक को टास्क अपग्रेड करने के नाम पर दीपक से 1369883 रुपये और जमा करने की बात कही। दीपक को उनकी बातो पर शक हुआ व दूसरी बार पैस जमा नही कराये। युवकों ने दीपक से करीब 12 लाख रुपये की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आऱोपी धीरेन्द्र उर्फ अक्षय निवासी बिहार हाल किरायेदार सोहना रोड गुरुग्राम को टिकरी बॉर्डर बहादुरगढ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।