India Ground Report

Rohtak : विदेश में जाने की खरीदारी करने निकले लापता युवक का नहर में शव मिला

पानीपत का रहने वाला था मृतक प्रवीण

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा

रोहतक: कम्पनी की तरफ से विदेश में टूर पर जाने से पहले खरीदारी करने के लिए घर से निकले हुए लापता युवक का शव संदिगध परिस्थितयों में जेएलएन नहर में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। मृतक पानीपत का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस के अनुसार राहगीरों ने शनिवार सुबह जेएलएन नहर में एक युवक का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार पर शव की पहचान पानीपत के न्यू रमेश नगर निवासी प्रवीण चोपड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक की पत्नी हर्षा देवी ने बताया कि चार दिन पहले उसके पति खरीदारी करने के लिए घर से निकलते थे, लेकिन वह वापिस नहीं आए। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। महिला ने बताया कि प्रवीण पानीपत में एक कंपनी में काम करते थे। हाल ही में उन्हें कम्पनी की तरफ से चीन टूर पर जाना था, जिसके लिए वह खरीदारी करने के लिए घर से निकलते थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version