India Ground Report

Road mishap: बाजार से घर वापसी के दौरान तेज रफ्तार, डंपर के धक्के से व्यक्ति की मौत

जलपाईगुड़ी:(Road mishap) जलपाईगुड़ी जिले में बानरहाट थाना अंतर्गत तेलीपाड़ा-अंगरावसा ग्रामीण सड़क (Under Telipada-Angaravasa rural road) पर शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक डंपर की चपेट (Dumper) में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सुभाष रॉय (42) था। वह तेलीपाड़ा इलाके का निवासी था।

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चूंकि तेलीपाड़ा से अंगरावासा तक इस ग्रामीण सड़क के किनारे कई पत्थर तोड़ने वाली मिलें हैं, इसलिए वहां माल पहुंचाने के लिए डंपर दिन-रात तेज गति से चलते हैं। मामले की जानकारी पुलिस को बार-बार देने के बाद भी पुलिस ने कभी डंपरों की गति को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं की और आज एक व्यक्ति की जान चली ही गई। हादसे की खबर पाकर जब बिन्नागुड़ी चौकी की पुलिस शव उठाने पहुंची तो स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन करीब एक घंटे तक किया गया। पुलिस की काफी समझाने पर जाने के बाद लोगों ने शव को पुलिस के हवाले किया।

मृतक के भाई नगेन राय ने बताया कि साइकिल से बाजार से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक (rural) समीर अहमद ने कहा कि हमें अभी तक उस सड़क पर डंपरों की आवाजाही के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच करेगी।

Exit mobile version