India Ground Report

Rishikesh: आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि का किया पूजन

ऋषिकेश: (Rishikesh) राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में हिमालयीय चिकित्सालय के परिसर में आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि की पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं हवन कराया गया।

इस दौरान कार्य चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पंकज रतूड़ी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाए जाने के उद्देश्य एवं “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

पूजन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप भारद्वाज, प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी, प्राचार्य डॉ. अनिल झा, कुलसचिव डॉ. अरविंद अरोरा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. निशांत राय जैन उपस्थित रहे। साथ ही संस्था के समस्त शिक्षकों, स्टाफ , छात्र-छात्राओं एवं अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version