India Ground Report

Rishikesh : आईडीपीएल कॉलोनी में धरना 34वें दिन भी रहा जारी

ऋषिकेश: (Rishikesh) ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल कॉलोनी में शांति पूर्ण धरना 34वें दिन व क्रमिक अनशन 12वें दिन भी जारी रहा। आईडीपीएल में रह रहे परिवारों को बेघर न किए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठी कुंती गुंसाईं, सरोजनी लखेड़ा, शिबि पुंडीर, कुलवंती देवी, सविता रावत आदि ने सरकार से मांग की है कि कॉलोनी में रह रहे बारह सौ परिवारों को घर से बेघर करने के पीछे किस भू माफिया या उद्योगपति का दबाव प्रशासन के ऊपर है। प्रशासन तीन दिन के अल्प समय का अल्टीमेटम देकर घर खाली करवाने का दबाव बना रहा है। उन नामो का खुलासा होना ही चाहिए।

Exit mobile version