India Ground Report

Rishikesh: पेट्रोल से भरा टैंकर खाई में गिरा, चालक की मौत, परिचालक घायल

ऋषिकेश:(Rishikesh) ऋषिकेश उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना नरेंद्र नगर अंतर्गत पेट्रोल से भरा टैंकर खाई में गिर गया जिसमें टैंकर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन टीम ने अपना अभियान प्रारंभ कर दिया है।

पुलिस चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि गुरुवार तड़के 4:15 बजे राहगीरों ने सूचना दी कि गुज्जर डेरे के पास व्यू प्वाइंट हाईवे पर नरेंद्र नगर से ऋषिकेश की ओर पेट्रोल का एक टैंकर सड़क किनारे खाई में गिर गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस व एसडीआरएफ टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना से अवगत कराया।

घटनास्थल पर घायल अवस्था में पौड़ी गढ़वाल के थाना यमकेश्वर निवासी एक व्यक्ति सूरज कुमार (26 वर्ष) मिला जिसने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल टैंकर (नं UK08cB- 6300) लेकर टिहरी जा रहे थे कि अचानक टैंकर चालक गाजियाबाद निवासी भूपेंद्र शर्मा (24 वर्ष) को झपकी आ जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया और किनारे लगी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गया।

घायल सूरज कुमार को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल नरेंद्र नगर भिजवाया गया और मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू कर टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा को खाई से बाहर निकाला गया, जो मृत अवस्था में मिला।

Exit mobile version