India Ground Report

Rishikesh:तहसील दिवस में दर्ज किए गए एक दर्जन से अधिक मामले

अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए निर्देश

ऋषिकेश:(Rishikesh) उत्तराखंड सरकार का जनता की समस्याओं का मौके पर तत्काल निराकरण किया जाने को लेकर प्रतिमाह किए जाने वाले तहसील दिवस के अवसर पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए। इनका तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये।

मंगलवार को ऋषिकेश तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह ने सीनियर सिटीजन समिति के लोगों ने भट्टोवाला क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा लोगों की फसल के साथ घरों की दीवार तोड़ जाने को लेकर मुआवजे की मांग, के साथ पिछले दिनों भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान को देखते हुए उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की, वही वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने जंगली हाथियों के कारण घरों की दीवार तोड़े जाने का मामला भी प्रमुखता से उठाया। जिसका संज्ञान लेते हुए तहसीलदार चमन सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया, कि वह मौके पर जाकर जल भराव और हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मौका मुआवनजा कर तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करें, जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।

तहसील दिवस के अवसर पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए। तहसील दिवस में दलित विकास महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में तीर्थ नगरी ऋषिकेश में खोले गए विदेशी शराब की बिक्री के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर के लाइसेंस को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग भी की।

इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव, सोमपाल जाटव, सही काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version